RSS BJP meeting: बुधवार को संघ के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार और मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सरकार बैठक हुई। लखनऊ में संघ और भाजपा संगठन के बीच समन्वय को लेकर एक बड़ी बात हुई।
लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद से ही भाजपा के भीतर मचे घमासान को थामने के लिए RSS ने अब कमान संभाल ली है। जिसमें सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय के साथ ही उप चुनाव की रणनीति, निकायों और बोर्डों में पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बुधवार को मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ और RSS कार्यवाह अरुण कुमार की मौजूदगी में संघ और भाजपा संगठन के बीच समन्वय को लेकर एक बड़ी बैठक हुई|
संघ की ओर से इस बात पर चिंता जताई जताई गई कि अगर यही स्थिति रही तो आगे के सियासी सफर में सबसे अधिक नुकसान भाजपा को उठाना पड़ सकता है।बैठक में उप चुनाव के साथ ही सरकार और संगठन के आपसी समन्वय पर खास चर्चा हुई, ससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल रायबरेली रोड स्थित प्रकृति सदन भी गए थे. जहां पर क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार के साथ बैठक करके सीएम आवास पर होने वाली बैठक के संबंध में चर्चा की।