RG Kar Doctor Murder Case
कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष अब चारों तरफ से गिरते हुए दिख आ रहे हैं. CBI को इस पर रैप और हत्या में शामिल होने का सक है. संदीप घोष से एक तरफ तो रेप और हत्या से जुड़े मामले की में लगातार सीबीआई के नजर पर हैं और उनसे इस मामले पूछताछ हो रही है. सीबीआई संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट करा रही है इस मामले में उन्हें CBI की ओर से अब तक कोई राहत नहीं मिली है. साथ ही RG Kar मेडिकल कॉलेज में हुई वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर भी बहुत जल्द सीबीआई भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने जा रही है.
CBI ने RG Kar मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया तो उनको CBI से इस मामले से बाहर आना मुश्किल हो जाएगा साथ ही अब संजय घोष पर गिरफ्तारी के असर और भी बढ़ गए हैं साथ ही CBI RG Kar कर कॉलेज में भ्रष्टाचार की भी जांच करेगी, तो कई बड़े बड़े लोगों के नाम सामने आएगा. इससे पिछले कई सालों से इस अस्पताल में हो रही घोटालों का कच्चा-चिट्ठा भी बाहर निकल आएगा.
किसका-किसका हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट
हत्या का मुख्य आरोपी संजय रॉय समेत RG Kar कॉलेज के पूर्व प्रिंसपिल संदीप घोष के अलावा पांच और लोगों पर यह टेस्ट इस समय किया जा रहा है. CBI सात लोगों पर पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है. इनमें चार डॉक्टर और एक वॉलंटियर शामिल हैं.
चार डॉक्टर भी RG Kar मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर हैं और इन्होंने उस रात खाना खाया था घटना से पहले पीड़ित के साथ. इनमें सजंय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट जेल में ही हो रहा है. कुल 7 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा है. CBI के ऑफिस मे संदीप घोष समेत अन्य का टेस्ट हो रहा है.