Wed. May 21st, 2025

Maharashtra and J&K Election: महारष्ट्र और j&k में होने वाली आगामी चुनाव में अखिलेश की पार्टी SP भी आपने प्रत्याशी उतरेगी

Maharashtra and J&K Election:

SP के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशी को जम्मू कश्मीर और महारष्ट्र में उतरने की तयारी कर रही है इस चुनाव में SP मुस्लिम सीटों पे अपनी नज़र बना रखी है

J&K And Maharashtra Election:

SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी को राष्ट्रीय अस्तर पे ले जाने ओर सोचा है. यही से वो अपने पार्टी को महाराष्ट्र और J&K में अपने उम्मीदवार को उतरने की तयारी कर रहे है. वही, झारखं और हरियाणा में अपने उम्मीदवार उतरने की तयारी पूरी कर चुके है. वह इन राज्यों में कांग्रेस के साथ मिल के अनपे पार्टी का प्रसार करने चाहते है अगर कांग्रेस नहीं मानी तो वह अकेले भी चुनाव लड़ सकती है.

J&K के प्रदेश अध्यक्ष जियालाल वर्मा को बनाया है

J&K की बाग डोर BSP के सक्रिय कार्यकर्ता जो अब अलग हो के SP में आये है. J&K के प्रदेश अध्यक्ष जियालाल वर्मा को बनाया है. SP इन जिलों में जैसे पुलवामा, सोपोर, इंदरवल, किश्तवाड़, राजपोरा, कुलगाम और अनंतनाग जैसी विधानसभा सीटों पर अपनी जीत की सम्भावना तलाश कर रही है. जैसे उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के दाम पे जीत जाती है उसी उम्मीद को ले के SP मैदान में उतरेगी

 

मजबूत प्रत्याशी तलाश जो मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र में सक्रिय हो

 

अखलेश यादव की कोशिश रहेगी की इन राज्यों में मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारा जाये। जिसको किसी भी पार्टी से लड़ का मौका नहीं मिल रहा है उस को साइकिल से चुनाव लड़ सकते हैं। J&K में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस में गठबंधन कर ली है और उस के साथ कुछ और दलों के साथ सीटों का बटवारा कर लिया है. अब अखिलेश यहाँ पे कांग्रेस से गठबंधन नहीं कर सकते है।

Related Post

One thought on “Maharashtra and J&K Election: महारष्ट्र और j&k में होने वाली आगामी चुनाव में अखिलेश की पार्टी SP भी आपने प्रत्याशी उतरेगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *