Lok Sabha elections 2024
खर्च की जानकारी चुनाव आयोग ने सार्वजनिक की है. इस में से BSP, YSR कांग्रेस अन्नाद्रमुक ये पार्टिया को चुनाव लड़ने के लिया आपने प्रत्याशी को कोई भी पैसा नहीं दी है
कांग्रेस ने चुनाव में राहुल गांधी को खर्च के लिए 1.40 करोड़ रुपए दिए जो उन्होने रायबरेली और वायनाड के लोकसभा चुनाव-2024 खर्च किया लोकसभा चुनाव में होने वाले राजनीतिक पार्टीयो की ओर से आंशिक चुनव खर्च को चुनाव आयोग ने इसे जनता के सामने रख दिया. BJP का चुनाव खर्च का डाटा चुनाव आयोग की साइट पे मौजूद नहीं है. तमिलनाडु की AIADMK , महबूबा मुफ्ती की PDP, मायावती की BSP, और जगनमोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार को चुनाव में खर्च के लिए कोई भी रुपया नहीं दिया था.
कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए किसको कितना पैसा दिया
राहुल गाँधी को रायबरेली और वायनाड के लिए 1.40 करोड़ और काग्रेस ने विक्रमादित्य को 87 लाख रुपए दिए थे चुनाव लड़ने के लिए BJP की प्रत्याशी कंगना रनौत को हराने के लिए। रकीबुल हुसैन जो आसाम से चुनाव लड़ रहे थे उनको 75 लाख दिया था जबकि कांगड़ा से आनंद शर्मा को 46 लाख दिया गया था अमेठी सीट से किशोरीलाल को 70 लाख और दिग्विजय सिंह को 50 लाख दिया गया था चुनाव लड़ने के लि
यूपी में अखिलेश यादव में अयोध्या से लड़ने के लिया अवधेश को 20 लाख रुपए दिए थे BJP के प्रत्याशी लल्लूसिंह को हराने के लिए. SP ने अखिलेश यादव को 60 लाख और डिम्पल यादव को 72.15 लाख दिया था
चुनाव में खर्च करने की सीमा क्या है
अरुणाचल प्रदेश, गोवा और सिक्किम को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में 95 लाख की सीमा निर्धारित की गई है. 95 लाख केंद्र शासित प्रदेश जैसे दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में जबकि अन्य प्रदेशो में 75 लाख है चुनाव आयोग ने यह सीमा बना रखी है
[…] और पढ़े:- Lok Sabha elections […]