Mon. Dec 23rd, 2024

Cyclone Asna : 75KM की स्‍पीड से चलेंगी तूफानी हवाएं, कच्छ में साइक्लोन का असर तेज हवाएं के साथ होगी बारिश

Cyclone Asna :

मौसम विभाग की एक और चिंता बढ़ाने वाली अपडेट दी है भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवात के उठने की चेतावनी गुजरात को दी है

Cyclone

बीते कुछ दिनों से गुजरात में लगातार भरी बारिश हो रही है।जनजीवन बारिश और बाढ़ की वजह से अस्त व्यस्त हो गया है बड़ोदरा और जामनगर सहित कई जिले बाढ़ की जपेट में है. बारिश की वजह से 26 लोगो की मौत हो गई है. गुजरात के कई हिस्सो में 10 से 12 फिट पानी भर चूका है NDRF और STRF आपात से निपटने के लिए 36 टीमों को तैनात किया है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने राज्य में एक चक्रवात के उठने की चेतावनी दी है।

तटीय इलाकों को Cyclone से खतरा

गुजरात के तटीय इलाकोंपर  साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार कच्छ में चक्रवाती का असर दिख ना शुरू हो गया है। भारी बारिश होने लगी है और तेज हवाएं चलने लगी है, 31 अगस्त को देखने को मिलेगा। इस दौरान 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेगी. बंगाल की खाड़ी पर पिछले दिनों से गहरा डिप्रेशन बना था, जो अब निम्न प्रेशर में बदल गया।

आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ और भीषण बारिश हो सकती है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। डीप डिप्रेशन का असर गुजरात के कई हिस्से में देखने लगा है और भारी बारिश हो रही है।

गुजरात के है जिलों में तूफान का असर देखने को मिला है

मौसम विभाग की तरफ से  द्वारका, गिर सोमनाथ, गुजरात के अमरेली, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़, पोबंदर, राजकोट, मोरबी, कच्छ जिलों में मछुआरों को अगले दो दिनों तक सुमद्र के आसपास नहीं जाने की चेतावनी जारी की गई है।

Related Post

One thought on “Cyclone Asna : 75KM की स्‍पीड से चलेंगी तूफानी हवाएं, कच्छ में साइक्लोन का असर तेज हवाएं के साथ होगी बारिश”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *