LIC :- jeevan laabh policy
लिक आप लोगों को समय समय पर नई-नई पॉलिसी लेकर आता है। जिससे आपकी जीवन सुरक्षित हो और सुगमता से निर्वहन हो इसी कड़ी में LIC ने एक नई बीमा पॉलिसी लेकर आई है जो Jeevan Laabh के नाम से है।
इस पॉलिसी को आप मात्र 7700 से शुरुआत कर सकते हैंइसका पूरा होने का समय 16 से 25 साल तक का है। इसके बाद आप को 54 लाख से अधिक पैसे मिलेंगे पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को अच्छे से पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 8 साल और अधिकतम आय 59साल के बीच होनी चाहिए। इस पॉलिसी पर डेट बेनिफिट का बड़ा फायदा आप भी इस पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
जीवन लाभ लेने का लाभ
लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट (LPP) LIC कंपनीआपको उपलब्ध कराता है। अगर किसी व्यक्ति की 8 साल से 59 सालके मध्य है। तो वह 10 साल13 सालया 16 साल के बीच में पॉलिसी बाय कर सकता है। इस में उच्च रिटर्न मिलता है। जो आप को कहीं और नहीं मिलेगा इस बीमा आधार को में 3 साल कारेगुलर प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो उनके भविष्य में लोन लेने की सुविधा करवा दी जाती है। लेकिन यह प्लांट को डेट से बेनिफिट की किस्तों में प्राप्त करने का ऑप्शन देता है
आयकर विभाग से छूट
यदि आप LIC का जीवन लाभ प्लान लेते हैं। तो आपको आयकर विभाग को टैक्स नहीं देना पड़ेगा यह अधिनियम 1961 के नियम 80C के अंतर्गत और इसके साथ 10d के तहत टैक्स में 1.50 लाख रुपएका छूट दिया जाता है। इसके अलावा पॉलिसी पूरा होने पर भी कई सारे बेनिफिट आपको मिलेगा यदि बीमा धारक अवधि तक जीवित रहता है। तो सभी भुगतान करता है। तो आपको एडिशनल लाभ के अलावा एडिशनल बोनस भी मिलता है
LIC का जीवन लाभ प्लान कैसे ले
इस LIC के जीवन लाभ पॉलिसी को खरीदने के लिए आपको नजदीकी लिक ऑफिस या LIC एजेंट के पास जाना चाहिए इसके बाद वह आपको इस पॉलिसी से संबंधित आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आप सभी डिटेल को अच्छी तरह भरे इसमें आप को अपना आधार कार्ड पैन कार्ड मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो कैसे दस्तावेज को आवेदन फार्म में जोड़ना होगा और LIC कार्यालय में जाकर जमा करना होगा इसके बाद आप को एक रसीद मिलेगी इस से आप सुरक्षित रखना होगा।
कैसे मिलेगा आप को 54 लाख
यदि आपको 54 लख रुपए जुटाना है तो आपको LIC का जीवन लाभ प्लान लेना होगा जो न्यूनतम 25 साल तक की पॉलिसी में निवेश करना होगा। इसके अलावा 20 लख रुपए की बीमा राशि को पर सेलेक्ट करना है यानी कि आप हर साल 92400 प्रीमियम भरेंगे।